योगी सीएम पद की ले रहे शपथ, कैबिनेट में 52 मंत्री होंगे, केशव और बृजेश बनेंगे डिप्टी सीएम : योगी 2.0 सरकार का शपथ शुरू हो गया है। योगी ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अटल स्टेडियम में मौजूद हैं। 52 विधायक मंत्री पद संभालने के लिए अपनी जगह ले चुके हैं। इनमें 18 कैबिनेट मंत्री हैं। योगी 2.0 कैबिनेट में केशव मौर्य और बृजेश पाठक डिप्टी सीएम होंगे। बड़ी बात, दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, मोहसिन रजा समेत करीब 20 मंत्रियों के नाम लिस्ट में नहीं है।