योगी की शपथ आज, मंदिरों में बजेंगे घंटे और घड़ियाल, टाटा, बिरला, अंबानी, अडानी जैसे 50 से अधिक बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रण, कई सीएम को भी न्योता, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को भी आमंत्रण दिया : 25 मार्च को 37 साल बाद यूपी में भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार सत्ता संभाल कर इतिहास रचेंगे। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम 4 बजे शपथ लेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री समेत सैकड़ों गणमान्य अतिथि, साधु संत और उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी। उद्योगपतियों में टाटा, बिरला, अंबानी, अडानी, गोयनका, महेन्द्रा, हीरानंदानी, लोढ़ा, आईटीसी जैसे 50 से अधिक बड़े उद्योगपति या उनके प्रतिनिधि भाग लेने आ रहें हैं। प्रदेशभर के बाजारों को सजाया गया है। अयोध्या, मथुरा, काशी, चित्रकूट सहित प्रदेश के 30 हजार से अधिक मंदिरों में भाजपा कार्यकर्ता पूजा-पाठ के साथ घंटे और घड़ियाल बजाएंगे।
वहीं, गुरुवार को भाजपा विधायक दल के 255 विधायकों के साथ सहयोगी दलों के 18 विधायकों की साझा बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया।
‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को भी आमंत्रण दिया
समारोह में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर, अरुणाचल से प्रेमा खांडू, हिमाचल के जयराम सिंह ठाकुर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई मुख्यमंत्री आमंत्रित हैं। फिल्म स्टार, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन, अनुपम खेर, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम व संघ के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
मंच पर लिखा एजेंडा: शपथ ग्रहण के लिए भव्य मंच तैयार किया जा रहा है, जिस पर योगी 2.0 सरकार के एजेंडे को साफ लिखा गया है। ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, नए भारत का नया उप्र बनाने को। शपथ राष्ट्रवाद की, सुशासन की, सुरक्षा की, विकास की।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विधायकों की बैठक में शामिल होने गुरुवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने कहा- माफिया-गुंडे पुलिस, प्रशासन के मालिक बने बैठे थे। योगी ने उन्हें शीर्षासन कराया।