दरअसल, सूरज नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव का रहने वाला है. आरोप है कि अप्रैल 2021 को गांव के ही 45 वर्षीय संजय यादव की बुरी तरह पिटाई कर दी थी. हालत इतनी गंभीर थी कि अंत में मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक संजय यादव के पिता ने सूरज समेत कई लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले में सूरज अप्रैल 2021 से नवादा के जेल में बंद है.
हाल ही में आईआईट जैम 2022 (IIT JAM 2022) की परीक्षा का स्कोरकार्ड आया है. इसमें सूरज को आईआईटी रुड़की की तरफ से 54वां रैंक मिला है. जेल के अंदर सूरज ने सेल्फ स्टडी से ही इस स्कोर को हासिल किया है. अब सूरज की इस उपलब्धि के बाद गांव में भी उसकी खूब चर्चा हो रही है.
आईआईटी के द्वारा हर साल जॉइंट इंडियन टेस्ट फॉर मास्टर (IIT-JAM) की परीक्षा का आयोजन होता है. यह एक एंट्रेंस एग्जाम होता है जिसके माध्यम से आईआईटी में दो वर्षीय एमएससी कोर्स में दाखिला मिलता है.