IGIMS में पहले टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म, दंपति को मिला शादी के 14 साल बाद संतान सुख : आज बिहार के लोगों तो यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है की पटना के IGIMS में बिहार के पहले टेस्ट ट्यूब बच्चे ने जन्म लिया है | मैं IGIMS के सभी चिकित्सकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ | आईजीआईएमएस पटना के आईवीएफ सेंटर में पहले टेस्ट ट्यूब बच्चे का जन्म हुआ। सत्तौर बेल्हा, सहरसा निवासी दंपति अनिता कुमारी और मिथलेश कुमार को शादी के 14 साल बाद तक संतान सुख नहीं मिल पाया था।
दंपति ने अपना इलाज आईजीआईएमएस में कराना शुरू किया। इसके पहले वे कई निजी और सरकारी चिकित्सकों से भी अपना इलाज करा चुके थे लेकिन उन्हें संतान सुख नहीं मिल पाया था। आईजीआईएमएस के आईवीएफ सेंटर में लगातार डेढ़ वर्ष के इलाज के बाद उन्हें संतान सुख मिल पाया।