JEE Mains परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) Mains का शेड्यूल जारी कर दिया है। NTA के मुताबिक इस साल नामांकन परीक्षा दो सत्र में होगी।पहले सत्र की परीक्षा 16 से 21 अप्रैल के बीच होगी।दूसरे सत्र की परीक्षा 24 से 29 मई तक होगी। पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एनटीए कि वेबसाइट (www.jeemain.nta.nic.in) पर एग्जाम रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक अपलोड कर दी गई है।ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टूडेंट रजिस्टर कर सकते हैं।
JEE Mains 2022 के प्रथम सत्र के लिए 1 से 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क स्वीकार की जाएगी।तो वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल से शुरू होगा।दूसरे सत्र का रजिस्ट्रेशन 3 मई तक कर सकते हैं।
IIT,NIT,IIIT एवं केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में बीई व Btech कोर्स में नामांकन के लिए पेपर 1, बीआर्क के लिए पेपर 2ए तथा बी प्लानिंग के लिए पेपर 2बी में शामिल होना होगा। पेपर वन और पेपर टू के लिए दो खंड होंगे। भाग ए में बहुविकल्पीय और भाग बी में ऐसे प्रश्न होंगे जिनके उत्तरों को संख्यात्मक मूल्य के रूप में भरना होगा।भाग बी में अभ्यर्थियों को 10 में से किसी भी पांच प्रश्नों का जबाव देना होगा।आपको बता दें की दोनों भाग में निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।
JEE Mains परीक्षा के प्रश्न पत्र 13 भाषा में होंगे।हिंदी,अंग्रेजी समेत 13 भाषाएं होगी। गुजराती, असमिया, बांग्ला, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उडिय़ा, पंजाबी, तमिल, तेलगु तथा उर्दू में पत्र होंगे।अंग्रेजी में सभी के लिए उपलब्ध होंगे प्रश्न पत्र।स्टूडेंट्स को अगर किसी अन्य भाषा में परीक्षा देना होगा तो वो रजिस्ट्रेशन के दौरान जानकारी देंगे।अभ्यर्थी यदि भाषा विकल्प नहीं भरते हैं तो उन्हें अंग्रेजी में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।