शहादत को नमन -श्रीनगर में शहीद विशाल मुंगेर के निवासी थे, बोले नीतीश-शहीद विशाल के परिजनों को 11 लाख, पुलिस सम्मान से अंतिम संस्कार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीआरपीएफ के 132वीं बटालियन के जवान विशाल कुमार की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। मुंगेर के रहने वाले विशाल, श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने विशाल के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। कहा- शहीद जवान के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 11 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ होगा। इससे पहले श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद हुए मुंगेर के हवेली खड़गपुर के नाकी गांव के सीअारपीएफ के जवान विशाल कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार काे इंडिगाे की फ्लाइट से पटना एयरपाेर्ट लाया गया, जहां श्रद्धांजलि दी गई।
विशाल, रेलवे के रिटायर कर्मी सरयुग मंडल के छाेटे बेटे थे। चार भाइयाें में सबसे छाेटे विशाल 25 मार्च काे ही हाेली के बाद घर से ड्यूटी पर गए थे। 2003 में उन्हाेंने सीअारपीएफ में याेगदान दिया था। 2009 में उनकी शादी बेबी कुमारी से हुई थी। उन्हें दाे बेटियां 7 साल की बिहू और 4 साल की सृष्टि हैं।
स्पीकर ने आतंकी हमले में शहीद विशाल के निधन पर जताया शोक | विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कश्मीर के श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मुंगेर के लोहची निवासी सीआरपीएफ जवान विशाल की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विशाल की शहादत बेकार नहीं जाएगी।