उत्तर बिहार के पांच जिलों में बारिश की चेतावनी : 29 को उत्तर बिहार के पांच जिलों अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में गरज तड़क के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
दो दिनों तक 18 जिलों में हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने पटना, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बांका, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिले में हीट वेव की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में 26 और 27 अप्रैल को हीट वेव रहेगा। वहीं बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद में 28 अप्रैल को भी हीट वेव का अलर्ट है।