खगड़िया में अगलगी से करीब 50 घर जलकर राख हो गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बहादुर पुलिस पिकेट के थानाध्यक्ष को दी। जिसके बाद दमकल दस्ता आग पर काबू पाने की कोशिश की ।लेकिन असफल रही है। लेकिन पुनः बड़ी दमकल गाड़ी को बुलाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगो और दमकल कर्मी की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक आग के तांडव से मवेशी, अनाज, कपड़ा, कागजात, सामग्री जलकर नष्ट हो गया। आगलगी की घटना में लाखों रुपये की सामग्री जलने की बात कही जा रही है।
रविवार की सुबह सदर प्रखंड के बरैय्य पंचायत के कौनिया मुसहरी गॉव के वार्ड संख्या 3 में आग लगने से लगभग दो दर्जन घर जलकर नष्ट हो गया। बरैय्य पंचायत के मुखिया विकास कुमार ने बताया कि खाना बनाने के दौरान चिंगारी फूस के घर मे पकड़ लिया। जिसके बाद तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया। अग्निदेव के तांडव में दो दर्जन घर जलकर नष्ट हो गया। जिसमें आधे दर्जन बकरी की जलने की सूचना मिल रही है । इसके अलावे घर मे रखे अनाज, कपड़ा, कागजात, जलावन, रुपया,गहना सहित लाखों रुपये मूल्य का सामग्री जलकर नष्ट हो गया।
जबकि सदर प्रखण्ड के बेला सिमरी पंचायत के मुसहरी टोला के वार्ड संख्या 5 में शराब बनाने के क्रम मे लगभग एक दर्जन से अधिक घर जलकर नष्ट हो गया । स्थानीय लोंगो ने बताया कि शराब बनाने की वजह से आग लगी है। बताया कि तेज हवा के कारण आग एक घर से दूसरे घर मे पकड़ लिया। महिलाओं द्वारा हल्ला किया गया, लेकिन आग लौ की वजह से लोग नजदीक जाने से परहेज़ कर रहे थे। ग्रामीणों कि सहयोग से खेत मे लगे पम्पी सेट को चालू किया गया । जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आगलगी की घटना में पीड़ित परिवार का घर मे रखें अनाज, कपड़ा, रुपये, कागजात सहित लाखों रुपए मूल्य का सामग्री जलकर नष्ट हो गया।
इधर गोगरी प्रखण्ड के दौरागाछी में आग लगने से एक दर्जन से घर जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों व दमकल दस्ता की सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घर मे रखे सभी सामग्री जलकर नष्ट हो गया। इधर अधिकारी को घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पदाधिकारी को पीड़ित परिवार का सूची बनाने एवं मदद करने का निर्देश दिया गया।