जानकारी हो कि वर्तमान में चंदन कुमार झा पुलिस लाइन में स्थापित है.. एक केश में बच्चें का उम्र सत्यापन को लेकर सदर अस्पताल खगड़िया में कार्य करने के बाद दिनांक..21/04/2022 को सिविल ड्रेस में बेड व अन्य घरेलू सामान लाने पसराहा थाना जा रहे थे ,उसी क्रम में गौछारी से आगे NH-31 पर एक मनचले बाईक सवार ने धक्का मारा..और वे लहू-लुहान हो गए..उनके नाक में ज्यादा चोट लगी है... घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर पसराहा थाना प्रभारी व गोगरी थाना प्रभारी ने तुरंत प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें उचित ईलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया..।
चंदन कुमार झा पूर्व ASI सड़क दुर्घटना में हुए गंभीर रूप से घायल.....
bySuman kumar jha
-
0