बेगूसराय जिले को क्राइम कैपिटल कहना गलत नहीं होगा।जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।बातों बात पर गोली चला देना तो अपराधियों का मुख्य काम बन गया है।जिले में रहने वाले लोग डरे हुए रहते हैं की न जाने कब कौन कहां गोली चला दे।ताजा मामला फतेहपुर गांव का है,जहां अपराधियों ने ठेला वाले की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस इस घटना से बौखला गई और तुरंत कारवाई करते हुए पांच आरोपियों को धर दबोचा है।इसमें जिले के एक कुख्यात बदमाश भी शामिल बताया जा रहा है।
मालूम हो की शुक्रवार शाम सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में गिरफ्तार अपराधियों ने केला विक्रेता की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस इस घटना के बाद बौखला गई,और कारवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पांच अपराधी गिरफ्तार
पकड़े गए अपराधियों में मो असलम का पुत्र मो सद्दाम, मो इसराइल का पुत्र मो सनोवर, मो आजम का पुत्र मोमोहम्मद मोख्तार का पुत्र मो मासूम, कलाम एवं मो मोख्तार का पुत्र कुख्यात बदमाश कंगारू उर्फ महबूब उर्फ बिक्रम उर्फ करका के शामिल होने की बात सामने आ रही है जबकि आरोपी मो मोख्तार अब भी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है।
बताया जा रहा है की यह घटना तब घटी जब बीते शुक्रवार की शाम सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित चौक पर एक ठेला चालक ठेले पर केला बेच रहा था।उसी वक्त वहां तीन बदमाशों ने पांच सौ रुपये रंगदारी की मांग किया और विरोध सुनकर हथियार लैस अपराधियों ने ठेले चालक की सीने में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी।
मृतक अबुल फतेहपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद अजीज का पुत्र था। परिजनों ने उसे घायल अवस्था में जान बचाने के लिए पहले निजी अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया और सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और नाम सामने आते ही पुलिस बखूबी अपने कुशलता का परिचय देते हुए सघन छापेमारी कर पांच को गिरफ्तार किया।
सोर्स ~ दैनिक भास्कर