प्रवीण कुमार प्रियांशु।खगड़िया
खगड़िया जिले के उत्तर हाजीपुर मध्य विद्यालय में कक्षा 8 के विद्यार्थियों की विदाई समारोह आयोजित किया गया जिस शुभ अवसर पर उक्त विद्यालय के शिक्षिकाओं ने छात्राओं के धोए पाँव,लगाए कुमकुम,उतारी आरती,भेंट किया गुलाब व चुनरी तथा गाजे-बाजे के साथ फूलों से सजी गाड़ियों में रुक्सत किया घर के लिए,वो वक्त था मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तर खगड़िया के 8 वीं कक्षा के बच्चें-बच्चियों के विदाई का।
जिस मौके पर खगड़िया जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर,जिलाकार्यक्रम पदाधिकारी,समग्र शिक्षा व कार्यक्रम पदाधिकारी(पी.ओ)इस पल के साक्षी बनें।बताते चलें कि बिहार के सभी मध्य विद्यालयों में सत्र 2021-22 के आठवीं कक्षा की परीक्षा में सफल रहे बच्चों को प्रमाण-पत्र के साथ विदाई किया जा रहा है।
वहीं इसको लेकर मध्य विद्यालय उत्तर हाजीपुर में सत्रांत समारोह मनाया गया।समारोह में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष,सचिव व सदस्य सहित अभिभावक भी शामिल हुए।जहां आठवीं कक्षा के सफल छात्र-छात्राओं को प्रगति-पत्रक एवं स्थानांतरण प्रमाण-पत्र दिया गया।मध्य विद्यालय उत्तर हाजीपुर में आयोजित समारोह में आठवीं कक्षा के सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह शिक्षक मनोज कुमार,अशोक वर्मा,मन्केश,मोजाहिद,जवाहर व शिक्षिका कुमारी रोहिणी झा, लाडली कुमारी,चित्र रेखा, कुमकुम,सुषमा,अनिता,अंजुला आदि मौजूद थे।आयोजित समारोह में विद्यालय प्रधान राजकुमार सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चें देश के भविष्य हैं।बताया कि स्कूल में परीक्षा आयोजित की गई थी।जिसमें सफल रहे छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र दिया गया।इस मौके पर शिक्षक मनोज कुमार,अशोक वर्मा,मन्केश,मोजाहिद,जवाहर व शिक्षिका कुमारी रोहिणी झा, लाडली कुमारी,चित्र रेखा, कुमकुम,सुषमा,अनिता,अंजुला एवं अन्य उपस्थित थे।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि आप लोग अपनी पढ़ाई को जारी रखें,पढ़ाई को बंद न करें और अपना नाम कक्षा 9 में जरूर लिखवायें।किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो निःसंकोच बताये पूरी मदद की जाएगी।छात्र-छात्राओं में अनुशासन और उनकी प्रतिभा विद्यालय की पहचान है।उन्होंने दसवीं कक्षा में जाकर छात्र-छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने और अच्छी अंक से सफलता हासिल कर विद्यालय तथा अपने गुरुजनों और समाज के साथ-साथ अपने-अपने माता-पिता का नाम रोशन करने का अनुरोध किया। वहीं उन्होंने कहा कि वाकई में विदाई का पल दुखदाई होता है,लेकिन मैं आप सबों को विद्यालय से विदा तो नहीं कर रहा हूं पर विधि के विधान के अनुसार आगे आप सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विदाई दी जाती है।आप सभी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें और अच्छा रिजल्ट करें यही मेरी शुभकामना है।सभी छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय का दरवाजा हमेशा खुला है।कभी भी महसूस होने पर विद्यालय आकर मिलें और अपनी समस्या को रख सकते हैं।
वहीं वरिष्ठ शिक्षक अशोक वर्मा ने कहा कि स्वागत और विदाई नदी की धारा है।सम्मान पाने के लिए सम्मान देना पड़ता है,जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि जूनियर बच्चें सीनियर बच्चों को सम्मान पूर्वक विदाई दे रहे हैं।सीनियर बच्चों का स्नेह जूनियर बच्चों पर हमेशा बना रहें यही उनकी शुभकामना है।
विदाई समारोह में शामिल सभी सम्मानित अधिकारियों और गुरुजनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कक्षा 8 के बच्चों को शुभकामनाएं दी और पहली एवं सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं से विद्यालय की गरिमा बनाए रखने की अपील की।