प्रवीण कुमार प्रियांशु।खगड़िया
खगड़िया जिला अंतर्गत अलौली प्रखंड के लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय,शुम्भा में खगड़िया के 41वां स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना दमखम।वहीं सोम
वार को जिला स्थापना के 41 वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें चित्रांकन,रंगोली,क्विज तथा मानव श्रृंखला आदि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया।
चित्रांकन के लिए प्रधानाध्यापक अभिषेक आनंद के द्वारा बच्चों को कागज,पेंसिल तथा रंग-अबीर दिया गया।इस अवसर पर रंग-अबीर और पेंसिल से विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार की चित्रों का निर्माण कर अपनी रचनात्मकता व कला का परिचय दिया।जबकि क्विज प्रतियोगिता में खगड़िया जिला के विभिन्न प्रखंडों और बिहार से संबंधित 25 प्रश्न पूछे गए थे।सम्पन्न क्वीज प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी ने प्रथम स्थान,आशीष कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जबकि चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम प्रिंस कुमार,द्वितीय स्थान निकेत कुमार ने प्राप्त किया।तथा हमारे सपनों का खगड़िया निबंधन प्रतियोगिता में सोनम कुमारी प्रथम,अंकित कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रधानाध्यापक अभिषेक आनंद ने किया।
उन्होंने ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सामाजिक उत्थान हेतु शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है।इसलिए बच्चों को मन लगाकर पढ़ने का आह्वाहन किया।साथ ही छात्रों को चरित्र निर्माण का टिप्स दिया।जिस मौके पर वरीय शिक्षिका सविता कुमारी,सहयोग के रुप में शम्भू प्रसाद सिंह,मुकेश कुमार,शुभम कुमार,अभिषेक कुमार सहित विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया....।।