![]() |
•• भाजपा युवा नेता श्याम सुंदर एवं हरिहरनाथ ने कई मुद्दों पर दिलाया ध्यान |
पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि नल जल योजना से संबंधित शिकायत को लेकर कई बार भगतपुर पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सवाल उठाया गया है लेकिन विभाग के संबंधित पदाधिकारियों ने अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की है । वही श्याम सुंदर ने बताया कि बलिया प्रखंड क्षेत्र में प्रत्येक दिन लग रहे भयंकर जाम, बलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या सहित अन्य समस्याओं को लेकर बेगूसराय गेस्ट हाउस में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी से मिलकर आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है।
वही वार्ता के दौरान सुशील मोदी को हरिहर नाथ ने बताया कि मनसेरपुर पंचायत के नाटक कला मंच से कटहा के रास्ते यदि रोड़ निर्माण कार्य हो जाता है तो बलिया प्रखंड क्षेत्र में प्रत्येक दिन लग रहें जाम की समस्याओं से निजात मिल सकता है । श्याम सुंदर ने बताया कि राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया है एवं नल जल योजनाओं के कार्यों के जांच को बेगूसराय जिलाधिकारी से बात कर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी ।