खगड़िया जंक्शन पर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी तेज कुमार प्रसाद के नेतृत्व में गुरूवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। जिसमें 200 से अधिक बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया। जिसके बाद इन बेटिकट यात्रियों से करीब 99 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
वहीं 23 बेटिकट यात्रियों के द्वारा आॅन स्पॉट जुर्माना नहीं देने के कारण सभी को गिरफ्तार कर लिया गया और रेलवे न्यायालय में पेश किया गया। इस 23 यात्रियों ने रेलवे न्यायालय के द्वारा 15 हजार जुर्माना वसूला गया। बताते चलें गुरुवार को सुबह से ही इंटरसिटी एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन सहित कई ट्रेनों में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान प्लेटफार्म पर काफ़ी भीड़ देखी गईं और यात्रियों में हडकंप मचा रहा। जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक विश्वजीत कुमार के अलावा अन्य टिकट जांच कर्मी अरुण कुमार, राजेश मंडल, कमलेश सिंह, जीवन, प्रेम, उदय राय आदि शामिल थे।