बेगूसराय : बखरी प्रखंड के घाघड़ा पंचायत स्थित सिमरी गांव में अष्टयाम से पूर्व गुरूवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। नवयुवक विकास क्लब सिमरी के तत्वावधान में आयोजित अष्ट्याम कलश शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में पीत वस्त्र धारण किए महिलाएं माथे पर कलश लेकर शामिल हुई।
गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर सिमरी ग्राम में अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है कलश यात्रा गांव के ही दासिन नदी में जल भरकर संपूर्ण सिमरी गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल महावीर स्थान पहुंच कलश का स्थापन किया गया।
मौके पर वार्ड सदस्य बैजनाथ तांती, सत्यनारायण तांती, ललित राम, नरेश तांती, दीपक कुमार तांती, शंकर ठाकुर, मनोज ठाकुर, रामजी तांती, रामप्रवेश तांती, विक्रम कुमार, प्रदीप कुमार, बलराम कुमार, ऋषि कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।