अग्नीवीरों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन

 

खुब चलाया रोड़ेबाजी और जमकर किया तोड़फोड़, जिसमें बीडीओ सहित कई पुलिस कर्मी जख्मी


सुमन कुमार झा, खगड़िया


प्रधानमंत्री के द्वारा सेना भर्ती प्रक्रिया में नये नियम सह अग्निपथ योजना लागू करने पर आक्रोशित छात्रों और अभ्यर्थियों ने  जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वही विरोध प्रदर्शन के दौरान जगह जगह टायर जलाकर और नारेबाजी कर मौजूद सैकड़ों छात्रों ने अपनी आक्रोश जाहिर कर प्रधानमंत्री के इस नये नियम को वापिस लेने का मांग किया। जिसके कारण अगवानी महेशखूंट पथ थप पड़ गया है। परबत्ता बाजार के भी सभी दुकानें बंद कर दी गई है। इतना ही नहीं अग्निपथ योजना वापिस दिलाने हेतु आक्रोशित छात्रों ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में भी पहुंच जमकर तोड़फोड़ किया, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार और पुलिस दल बल ने काफी समझा बुझाकर रोकने की कोशिश किया तो रोकने के क्रम में बीडीओ अखिलेश कुमार सहित कई पुलिस कर्मी भी रोड़ेबाजी के शिकार हो जख्मी हो गए। अंततः गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन भी भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लाकर मौजूद अग्नि वीरों को समझा बुझाकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने की अपील किया। जिसके बाद तत्काल छात्र व अभ्यर्थी शांत हुए। अंततः शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर वापिस गया। 

इसके तत्पश्चात संध्या समय ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन परबत्ता अंचल इकाई ने अग्निपथ के विरोध में और नई सेना भर्ती के विरोध में संवैधानिक दायरे में रहकर रहीमपुर मोड़ से पैदल मार्च करके परबत्ता बाजार होते हुए थाना चौक पे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया। 


यह सांकेतिक प्रदर्शन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला सह-सचिव प्रशांत सुमन के नेतृत्व में निकाला गया । 


परबत्ता थाना चौक के पास पुतला दहन के बाद प्रशांत सुमन ने कहा, " यह सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर नौकरी को स्किम बना के रखा है । एक वक्त था जब नौकरी सरकारी हुआ करते थे और सम्मानजनक भत्ते के साथ पेंशन भी दिया जाता था आज वह चीज नहीं हो रही है । युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यार्थियों का सपना होता है वह आर्मी में जा कर के देश की सेवा करें लेकिन उस सपने को यह विद्यार्थी विरोधी और युवा विरोधी सरकार गलत गलत कानून बनाकर ध्वस्त करना चाहते हैं। सरकार से मांग करते हैं अग्नीपथ योजना को वापस ले और युवाओं के लिए परमानेंट नौकरी की व्यवस्था करें अन्यथा इस देश की युवा में इतनी ताकत है कि वह सत्ता को कभी भी सबक सिखा सकती है।"

मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के परबत्ता अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ने कहा, "ये जो चार साल का अग्नीपथ योजना सेना की तैयारी करने वाले छात्रों को प्रलोभन के तहत दिया जा रहा है जब उनका अवधि समाप्त होगा तब वह समाज के बीच सेना के अंदर बताए गए सारी खुफिया जानकारी को लीक करेगा, और जब वह सेना की ट्रेनिंग लेकर के समाज में आएगा तो उस ट्रेनिंग का समाज में दुरुपयोग होगा साथ ही उनसे शहीदों का दर्जा छीना जा रहा है । 


मौके पर खगड़िया जिला उपाध्यक्ष सबीना खातून, चांदनी आर्या, साक्षी कुमारी, रितेश, ऋषि, रंजीत, नीतीश, चार्ली, सौरव, प्रिंस, अंकित, राजाराम, पांडव, फुटूस, अमृत, पिंकेश, गुलशन, सुमन, छोटू , दीपक सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे ।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने