बलिया प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर पंचायत निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा के दक्षिणी मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार ने शुक्रवार को एक बैठक आयोजित कर कहा कि भारत के युवाओं के सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सरकारी विभागों में अगले 1.5 साल में 10 लाख नौजवानों की भर्ती करने का निर्देश दिया है l इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र के युवाओं की ओर से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत l श्याम सुंदर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा और युवा चार साल के लिए सेना में शामिल होकर देश की सेवा करेंगे l इस सेवा का सबसे बड़ा लाभ मिलेगा कि उन्हें अर्द्धसैनिक बलों की बहाली में विशेष लाभ मिलेगा l
श्याम सुंदर ने कहा कि अग्निवीरो को नौकरी छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज भी देने का प्रावधान सरकार ने किया है l योजना का विरोध करने वाले से से अनुरोध है कि पहले इस योजना के प्रावधानों का अध्ययन करने की जरूरत है l श्याम सुंदर ने कहा कि कुछ विपक्ष के नेताओं के द्वारा छात्रों को बरगलाने की साजिश है जिससे वो अपनी नेतागिरी जारी रख सकें और चर्चा में रहें l युवा किसी के बहकावे में नहीं आये l श्याम सुंदर ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में अगले 1.5 वर्षों में 10 लाख भर्तियो से युवाओं के लिए नौकरी की असीम संभावनाओं का रास्ता खुलेगा तथा देश तीव्र गति से उन्नति की ओर अग्रसर होगा l इस मौके पर धनंजय सिंह, संतोष चौधरी, कर्ण पासवान, रमन झा, राजा, राजन सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे l