परबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरतखंड डयोढ़ी स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भरतखंड का औचक निरीक्षण परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा किया गया। आपको ज्ञात हो कि पूर्व का भरतखण्ड डयोढ़ी का अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र जो अभी हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर हो चुका हैं, उसका अचौक निरीक्षण परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने किया। इस दौरान डाक्टरों की अनुपस्थिति व अस्पताल परिसर के इर्द गिर्द गंदगी देख विधायक विफरे और अविलंब वरीय अधिकारियों को फोन लगाकर इसकी शिकायत किए । उन्होंने स्टॉक पंजी का भी अवलोकन किया जिसमे कमियां भी पाई गई । विधायक ने स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों को यह निर्देश दिया कि 5 दिन के अंदर स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करें और अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं वरना आगे की करवाई करने को हम बाध्य होंगे। विधायक ने ये भी कहा कि ग्रामीण इलाकों के गरीब मरीज इस अस्पताल में इलाज कराने के लिए आते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही के कारण आम जनता को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता हैं। जबकि सरकार स्वास्थ सुविधा के नाम पर काफी खर्च कर रही हैं। कई प्रकार की दवाइयां उपलब्ध करा रही हैं। इसके बाद इस अस्पताल की व्यवस्था दयनीय बनी हुई हैं। इसके बाद विधायक के द्वारा भरतखण्ड गाँव में हसन धर्म कांटा का फीता काट कर उद्घाटन किया।
वही अपने सम्बोधन में परबत्ता जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा परबत्ता विधानसभा खगड़िया जिला ही नहीं अपितु बिहार राज्य के अग्रणी विधानसभा में आता हैं। ये सब आपके सहयोग और आशीर्वाद से ही संभव हो पाया हैं। सुदूर देहात क्षेत्र में धर्म कांटा का रहना भी जरूरी हैं। जो लोगों के सहयोग से आगे बढ़ेगा। मौके विधायक प्रतिनधि ध्रुव कुमार शर्मा और राकेश सिंह, मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, मनमन बाबा, मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, सौढ दक्षिणी पंचायत की मुखिया संजना देवी के प्रतिनिधि उमेश सिंह, युवा मुखिया राहुल कुमार, राजीव चौधरी, भाजपा नेता मिथलेश चौधरी, आशिष कुमार, बम बम झा, सुबोध साह, मो ताहिर, जहिर उद्दीन, छोटू कुमार, सियादतपुर अगुआनी पंचायत समिति मिथिलेश कुमार, गौतम पोद्दार आदि उपस्थित थे।