प्रवीण कुमार प्रियांशु।खगड़िया
खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड अंतर्गत शुम्भा पंचायत के वार्ड नम्बर-14 निवासी मुकेश राम अपनी 2 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी को लेकर दुःखी हैं।बताते चलें कि मुकेश राम हरिजन परिवार से हैं साथ ही उनका आर्थिक स्थिति काफी दैयनीय है।वहीं पत्नी सहित 4 बच्चें और भी हैं।जिसका भरण-पोषण भी काफी मुश्किल से चल रहा है।वहीं कुदरत का कहर ऐसा हुआ कि उनके 2 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी का पेट से आंत निकल कर बाहर एक गोला का रुप धारण कर लिया है।जिस पर मुकेश राम ऋण लेकर रीता को बेगूसराय के नीजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने ईलाज करने बाद बताया कि रीता के पेट से आंत बाहर निकल आया है जिसे आपरेशन के द्वारा ठीक किया जा सकता है।जिस ईलाज में 3 लाख रुपए का खर्च होने का बात डॉक्टरों ने बताया।जिसके बाद मुकेश राम मायुश होकर अपनी बेटी रीता को लेकर घर वापस लौट आया।अब रीता की जिंदगी भगवान भरोसे है क्योंकि रीता के पापा के पास उतना रुपए नहीं हैं जो रीता के ईलाज में खर्च कर उसकी जिंदगी बचा लें।रीता के पिता ने खगड़िया जिलाधिकारी महोदय और बिहार सरकार के मुखिया नितिश कुमार से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी का जिंदगी बचा लीजिए।साथ ही आम-आवाम लोगों से मदद की गुहार लगाई है जिससे कि उनके बेटी का जिंदगी बच जाए...।।