भारतीय वैदिक पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल पोद्दार ने बेगूसराय के दिवंगत पत्रकार सुभाष कुमार के परिजनों से किया मुलाकात,वहीं न्याय दिलाने के लिए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मदद की लगाई गुहार।साथ ही प्रदेश अध्यक्ष गोपाल पोद्दार ने बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल के पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या का घोर निन्दा किया।बताते चलें पत्रकार सुभाष कुमार को 20 मई को अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी।जबकि पत्रकार सुभाष कुमार परिवार का एक ऊर्जावान सदस्य था।
इस हत्या से परिवार बेसहारा एवं भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है।श्री पोद्दार ने कहा है कि हत्याकांड में संलिप्त नामित अपराधियों पर उनका संगठन एवं पत्रकार समाज कड़ी से कड़ी सजा की मांग करता है ताकि भविष्य में किसी पत्रकार की हत्या नहीं हो।कांड में संलिप्त सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा एवं भारतवर्ष के सभी पत्रकारों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न एवं झुठे मुकदमे वापस लिया जाए।पत्रकार सुभाष कुमार की प्रतिमा बेगुसराय के मुख्य स्थल पर लगाया जाए।दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाए।पीड़ित पत्रकार सुभाष कुमार के परिजनों को 51 लाख रुपए की मुआवजा दिया जाए।एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।तथा इस सम्बन्ध में एक पत्र लिख कर भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय से न्याय की गुहार लगाई है...।।