*धमारा ट्रेन दुर्घटना एवं सामूहिक आत्महत्या में मृतकों के प्रति 2 मिनट की मौन रख कर दी गई श्रद्धांजलि, की मुआवजा की मांग*
*अलौली* फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में धमारा घाट में 6 जून 1981 में ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मृत्यु पर तथा समस्तीपुर जिले के एक परिवार के पांच सदस्यीय लोगों द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर फरकिया मिशन के कार्यालय अलौली में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
मिशन के संस्थापक अध्यक्ष सह पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने सुशासन की सरकार में गरीबी भूखमरी कर्ज से दबे समस्तीपुर के परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या करना कथित सुशासन के लिए कलंक की बात है।
श्री यादव ने आश्रितों को 20 20 लाख रुपया मुआवजा देने, घटना की उच्च स्तरीय जांच करने, दोषी जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई करने , घटना के कारण निवारण संरक्षण पर गंभीर विचार करने की मांग सरकार से किया।
श्री यादव ने कहा कि एक तरफ एशिया में अमीरों में एक नंबर पर मुकेश अंबानी सरीखे दर्जनों अमीरों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ गरीबों की संख्या बढ कर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि आज पूरे देश में सरकार की जनविरोधी गलत आर्थिक नीति के कारण किसान बेरोजगार युवा आत्महत्या करने को विवश हो रही है।
श्रद्धांजलि सभा में सुरेश शर्मा चंद्र भूषण शर्मा अशोक शर्मा अनिल कुमार पन्नालाल सिंह दिवाकर कुमार नयन कुमार नरेश कुमार आदि ने श्रद्धांजलि व्यक्त किया।