Murder in Darbhanga: जानकारी के मुताबिक, दरभंगा से मर्डर का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां बुलेट चला रहे एक व्यक्ति को पीछे से गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक, लहरियासराय थानाक्षेत्र के गायत्री मंदिर चौक निवासी रमन कुमार मिश्रा उर्फ कन्हैया (32) अपनी बुलेट से रात्रि के एक बजे के आसपास अपने घर जा रहे थे,तभी उनकी देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के 2 दिन पहले से आरोपी के द्वारा मोबाईल पर मैसेज दिया जा रहा था कि आज मुकेश मिश्रा की हत्या हो जाएगी।
बताया जाता है कि मुकेश कुमार मिश्रा संवेदक का कार्य करते थे। परिजनों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में कैद विडियो के अनुसार हत्या गणेश महतो नामक युवक ने किया है। गणेश महतो साका का भाई बताया जाता है। साका की हत्या 4 वर्ष पूर्व हो चुका है। हत्या करने वाले युवक का गोली मारते हुए सीसीटीवी कैमरे में फुटेज कैद हो गया है। हत्यारे मुकेश की बाइक पर बैठकर हॉस्पिटल रोड के आनंद रेस्ट हाउस के पास जैसे ही पहुंचे सिर में गोली मार दी और वहां से पैदल दौड़ते हुए फरार हो गया।
👉 बिहार समाचार न्यूज़ से सुमन कुमार झा की रिपोर्ट👇👇
हत्या की घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है। मुकेश कुमार मिश्रा का पैतृक गांव बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर विजईया टोला में है। मुकेश की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी उन्हें एक 3 साल की पुत्री गुंजगुंज कुमारी और डेढ़ वर्ष का पुत्र लड्डू है। पत्नी रश्मि कुमारी ने बताया कि शनिवार की देर शाम लगभग 9 बजे बाजार से आम खरीद कर बाकरगंज स्थित घर आए और बोल कर गए ही नाका 6 के पास से चाय पी कर आते हैं, लेकिन देर रात नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि उन्हें गोली लग गई है। डीएमसीएच पर पहुंचने पर पता चला कि उनकी मौत हो गई है। मुकेश मिश्रा इकलौते भाई थे और चार बहन है। पिता स्वर्गीय रमन मिश्रा की मृत्यु 8 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। उनकी वृद्ध मां जीवित है। एक छोटी बहन सोनी कुमारी की शादी नहीं हुई है। पत्नी सहित बृद्ध मां का रो रो कर बुरा हाल है और रोते रोते बोल रही थी अब हम लोगों को कौन देखेगा मेरी पुत्री की शादी कैसे होगी। सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा। घटनास्थल से एक मोबाईल भी बरामद हुआ है। मोबाईल में जांच के दौरान पता चला कि कई लोगों को मैसेज किया गया है कि मुकेश की हत्या आज कर दूंगा। हत्यारे के द्वारा जिन लोगों को मैसेज भेजा गया था यदि उन लोगों के द्वारा मुकेश या उनके परिवार को बता दिया जाता कि तुम्हारा हत्या हो जाएगा तो शायद मुकेश मिश्रा की हत्या नहीं हुई होती है।