हर दिन भारतीय रेलवे (Indian Railway) में करोड़ों की संख्या में यात्री डेली ट्रैवल करते हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे हर दिन नए प्रयास करता है. रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. बता दे की समस्तीपुर रेल मंडल में 19 ट्रेनों का परिचालन रद रहा। 17 जून को समस्तीपुर से जयनगर जानेवाली ट्रेन संख्या 05535 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद कर दिया गया है।
खास बात यह है की इस आंदोलन की वजह से गुरुवार को समस्तीपुर रेल मंडल में सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9.21 घंटा विलंब से परिचालित हुई। लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जके वाली ट्रेन संख्या 15910 अवध असम एक्सप्रेस 2.21 घंटा विलंब से परिचालित हुई। अमृतसर से सहरसा के लिए ट्रेन संख्या 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन पर निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से सुबह 10.04 बजे पहुंची।
बताया जा रहा है की इसके बाद निर्धारित समय से 7 घंटा 20 मिनट विलंब से परिचालित हुई। जम्मू तवी से भागलपुर के लिए ट्रेन संख्या 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस निर्धारित समय से 5.49 घंटे विलंब से पहुंची। बरौनी से गोंदिया के लिए ट्रेन संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस निर्धारित समय से 3.09 घंटा विलंब से पहुंची। इसके बाद 21 मिनट विलंब से परिचालित हुई। भागलपुर से जयनगर के लिए ट्रेन संख्या 15553 एक्सप्रेस जंक्शन पर 3.21 घंटा विलंब से पहुंच कर 11 मिनट विलंब से खुली।
खास बात यह है की बरौनी से लखनऊ के लिए ट्रेन संख्या 05204 स्पेशल ट्रेन 6.17 घंटा विलंब से पहुंची। ग्वालियर से बरौनी जाने वाली ट्रेन संख्या 11123 मेल एक्सप्रेस 2.39 घंटा विलंब से परिचालित हुई। सिकंदराबाद से दरभंगा के लिए ट्रेन संख्या 17007 एक्सप्रेस 2.27 घंटा विलंब से परिचालित हुई। वहीं ट्रेन संख्या 05546 सहरसा-लहेरियासराय पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ सरायगढ़ स्टेशन से किया गया। इन ट्रेनों का रद रहा परिचालन