![]() |
आपत्ति विपत्ति संकट त्वरित सहायता पहुंचेगी, आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी - असद खान |
अलौली प्रखंड मुख्यालय में 112 सुरक्षा एंबुलेंस के साथ आम जनों को जागरूक करते हुए टीम के नेतृत्व कर रहे मोहम्मद असद खान ने कहा कि किसी प्रकार का आपात विपत्ति संकट के स्थिति में 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता लिया जा सकता है।
इस अवसर पर पुलिस बल सहित पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव उपस्थित थे। श्री यादव ने कहा सरकार एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा यह कार्य सराहनीय है । सच्चे अर्थों में आपत्ति विपत्ति संकट के समय में घटनास्थल पर त्वरित सहायता पहुंचाया जा सकता है चुंकि कहीं किसी प्रकार का घटना होने पर गाड़ी उपलब्ध नहीं होने पुलिस को तैयार होने में विलंब हो जाती थी, अब 112 सहायता एंबुलेंस 24 घंटा त्वरित कार्रवाई करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। किसी भी प्रकार की घटना की सूचना 112 नंबर पर कॉल कर दें त्वरित सहायता मिलेगी।