*फादर स्टेन स्वामी सच्चे अर्थों में मानवाधिकार समाजसेवी कार्यकर्ता थे - किरण देव यादव*
*"फादर स्टेन स्वामी जल जंगल जमीन जीवन जीविका एवं आदिवासी के सवाल को लेकर आजीवन संघर्षरत रहे, जिन्हें कर दी गई संस्थागत हत्या"*
*खगड़िया* देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन एवं मिशन सुरक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सदर अस्पताल निकट अवस्थित संपर्क कार्यालय में समाजसेवी फादर स्टेन स्वामी के द्वितीय शहादत दिवस पर पर याद किया गया, तथा श्रद्धांजलि दी गई।
देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह मिशन सुरक्षा परिषद पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि फादर स्टेन स्वामी सच्चे अर्थों में मानवाधिकार कार्यकर्ता थे। वे जल जंगल जमीन जीवन जीविका के सवाल को लेकर आजीवन संघर्षरत रहे। श्री यादव ने कहा कि उन्होंने आदिवासियों के हक हकूक अधिकार के सवाल को लेकर मजबूती से आवाज बुलंद किए, किंतु सरकार ने फर्जी मुकदमा कर जेल में बंद कर दिया। बीमार फादर स्टेन स्वामी को जेल में सही इलाज नहीं किया गया और अंततः न्यायिक हिरासत में उनकी मौत हो गई, जो संस्थागत हत्या है।
श्री यादव ने कहा कि आज सामाजिक राजनीतिक मानवाधिकार कार्यकर्ता अधिवक्ता लेखक कवि पत्रकार बुद्धिजीवी द्वारा सरकार के गलत नीति के विरुद्ध जनपक्षीय सवालों को लेकर आंदोलन किया जाता है तो उन पर झूठा मुकदमा कर जेल में बंद कर संस्थागत हत्या कर दी जा रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण फादर स्टेन स्वामी, विनोद दुआ सहित अन्य कार्यकर्ताओं को संस्थागत हत्या कर दी गई, तथा अन्य को करने की कुत्सित प्रयास जारी है, जो घोर निंदनीय है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मधुबाला, उमेश ठाकुर, आनंद राज, गुड्डू ठाकुर, वर्षा रानी, राजो देवी, बचन देवी, मुन्ना रजक, मनोज पासवान, राम जी आदि ने भाग लिया।