*कई किसान मजदूर संगठन आंदोलन में बड़ी संख्या में लेंगे भाग*
*अलौली* देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव तथा अखिल भारतीय मिशन किसान संघ के अध्यक्ष ज्ञानी पासवान, अखिल भारतीय मिशन मजदूर संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान ने संयुक्त रुप से कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत 31 जुलाई 2022 को राष्ट्रव्यापी आह्वान पर किसानों के सवाल को लेकर एनएच 31 रोड का चक्का जाम किया जाएगा।
मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी किरण देव यादव ने कहा कि मिशन सुरक्षा परिषद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता राष्ट्रीय, राज्य, व जिला स्तर पर चक्का जाम आंदोलन में भाग लेंगे।
श्री यादव ने कहा कि एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दायरे में लाने, किसान आंदोलन में हुई पूरे देश में किसानों पर की गई मुकदमा वापस लेने, 700 मृतक किसानों के आश्रितों को मुआवजा देने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, सस्ते दर पर खाद बीज कृषि यंत्र देने, बिजली बिल रद्द करने, न्यू श्रम कानून लेबर कोड समाप्त करने, सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, किसान पेंशन भुगतान करने, क्षतिपूर्ति देने, लोन देने, सभी प्रकार का लोन समाप्त करने आदि मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी रोड का चक्का जाम किया जाएगा।
श्री यादव ने किसान मजदूरों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
इधर, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रहास यादव ने किसान के बेटे युवाओं को भी आंदोलन में भाग लेने का अपील किया।
