खगड़िया जिला के द्वितीय डीएम बने के० सी० साहा खगड़िया 9 अगस्त को आयेगें, किया जायेगा नागरिक अभिनन्दन
खगड़िया! खगड़िया ज़िला स्थापना वर्ष 1981 के 1 जून को द्वितीय जिलाधिकारी बने कीर्ति चन्द्र साहा 9 अगस्त 2022 को खगड़िया आयेगें! ग्राम स्वराज संगठन बलहा के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की के०सी० साहा जी का स्वकृति मिल गया है! उन्होंने बताया की पूर्व डीएम साहा जी का नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा