*स्वतंत्रता आंदोलन के तिलक सच्चे अर्थों में लोकमान्य एवं शहीद चंद्रशेखर सच्चे अर्थों में आजाद, योद्धा एवं महानायक थे - किरण देव यादव*
*अलौली* मिशन सुरक्षा परिषद, देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के तत्वाधान में ग्राम कचहरी सभागार अलौली में बाल गंगाधर तिलक का 166 वां एवं चंद्रशेखर आजाद का 116 वां जयंती मनाया गया जिसकी अध्यक्षता मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया तथा शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे नारों को बुलंद किया गया।
अच्छा परिषद के राष्ट्रीय सचिव बिहार प्रभारी किरण देव यादव ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक सच्चे अर्थों में लोकमान्य थे तथा चन्द्रशेखर आजाद सच्चे अर्थों में आजाद थे।
उन्होंने कहा कि लोकमान्य का जन्म 23 जुलाई 1856 में महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था, उन्होंने स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा, नारों को बुलंद किए तथा बंग भंग आंदोलन चलाएं।
वहीं चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 ईस्वी में मध्य प्रदेश के अमीराज रियासत में हुआ, उन्होंने जिन भारतीय का गुलामी के खिलाफ खून नहीं खौला - खून नहीं वह पानी है तथा मैं आजाद हूं हमेशा आजाद रहूंगा, नारों को बुलंद किए।
श्री यादव ने कहा द्वय देशभक्त स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी योद्धा एवं महानायक थे, उनके जीवनी व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सीख ले कर आज के आजाद देश को गुलामी की ओर धकेलने की साजिश के खिलाफ दूसरी आजादी की लड़ाई के लिए आंदोलन तेज करना होगा।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह, उपाध्यक्ष भगलु महतों, महेंद्र यादव , विनोद राम, रामचंद्र, दानवीर, पंकज , महेश्वर बाबू ब्रजनंदन बाबू तथा देश बचाओ अभियान के कमल किशोर नरेश सिंह रामगुलाम शर्मा आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया।