*सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को किया स्वागत, दिया साधुवाद*
*पत्रकारों की कलम को कुंध नहीं किया जा सकता , हमें अभिव्यक्ति की आजादी है - किरण देव यादव, संरक्षक पत्रकार संघ*
*पत्रकारों के कलम को रोका नहीं जा सकता - एसोसिएशन*
खगड़िया, ऑल्ट न्यूज़ के संस्थापक पत्रकार जुबेर के अंतरिम जमानत होने पर देश बचाओ अभियान फरडकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष सह पत्रकार संघ के संरक्षक किरण देव यादव ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को हार्दिक स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है। एवं जज खंडपीठ को साधुवाद देते हुए कहा कि पत्रकारों के कलम को रोका नहीं जा सकता, एक सराहनीय बयान व निर्णय है।
श्री यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर पत्रकारों के कलम को कभी कुंध नहीं किया जा सकता। पत्रकारों को अभिव्यक्ति की आजादी है। उन्होंने कहा कि जहां न पहुंचे रवि , वहां पहुंचे कवि एवं जहां न पहुंचे सरकार, वहां पहुंचे पत्रकार।
पत्रकार को पीत पत्रकारिता से परहेज रखना चाहिए। पत्रकारिता समाज का दर्पण होता है। पत्रकार सरकार प्रशासन एवं जनता का आवाज होती है जो एक दूसरे तक संदेशवाहक के रूप में सराहनीय कार्य करती है। पत्र को आकार देने वाले पत्रकार कहलाते हैं।
पत्रकार संघ के संरक्षक श्री यादव ने कहा कि जुबेर की रिहाई के सवाल को लेकर पूरे देश में ही नहीं खगड़िया जिला में भी आंदोलन चलाया गया। अंतरिम जमानत मिलना आंदोलन और न्याय की जीत है।