फर्जी CBI अधिकारी ने ट्रेन में की TTE से मारपीट, सामान्य टिकट लेकर स्लीपर में कर रहा था सफर, पुलिस पूछताछ में निकला ट्रक ड्राइवर

         
डेस्क। मोतिहारी रेल पुलिस ने सामान्य टिकट लेकर स्लीपर में सफर कर रहे एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है। टीईटी के टिकट जांच में सामान्य टिकट लेकर स्लीपर में सफर कर अपने आप को CBI अधिकारी बनकर बदतमीजी करने वाला युवक असल में एक ट्रक ड्राइवर निकला। रेल पुलिस ने टीईटी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर फर्जी सीबीआई अधिकारी को न्याययिक हिरासत में भेजा है।

खुद को सीबीआई बताकर टीटी व रेल पुलिस से कि मारपीट

जानाकारी के मुताबिक सुगौली में ट्रेन का सामान्य टिकट लेकर स्लीपर में सफर कर रहे रहे एक शख्स को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति ढाका निवासी शत्रुध्न कुमार बताया गया है। बताया जा रहा कि  टिकट चेकिंग के दौरान व्यक्ति ने सामान्य टिकट लेकर स्लीपर में सफर कर रहा था। टीईटी के द्वारा सामान्य टिकट लेकर स्लीपर में सफर करने की बात कही गयी।

करायी गई प्राथमिकी दर्ज

इतने में युवक आगबबूला होकर अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बताकर टीईटी पर धौंस जमाने लगा। धौंस जमाने का विरोध करने पर टीईटी से बदतमीजी व रेल पुलिस से मारपीट करने लगा। रेल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने शुरू किया तो फर्जी सीबीआई अधिकारी निकला ट्रक ड्राइवर। मामले में पीड़ित टीईटी ने रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जिसके बाद फर्जी सीबीआई अधिकारी को रेल पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रेल थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद ने बताया कि फर्जी सीबीआई बताने वाला शख्स ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। सुगौली रेलवे स्टेशन पर खड़ी मिथिला एक्सप्रेस कोच नंबर एस 4 में युवक अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बता कर टिकट चेक कर रहे टीटीई पर रौब झाड़ रहा था. युवक की गतिविधि देख टीईटी को संदेह हुआ।

नकली अधिकारी बन जमा रहा था रौब

टीटीई ने त्वरित इसकी सूचना सुगौली जीआरपी को दिया। सुगौली जीआरपी की पुलिस पार्टी वहां पहुंच गई. पुलिस ने जब हस्तक्षेप किया तो खुद को सीबीआई का अधिकारी बताने वाला युवक जीआरपी के जवानों के साथ हाथापाई करने लगा. इसके बाद रेल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। एक वर्ष पूर्व गोबिंदगंज थाना के तत्कालीन थाना अध्यक्ष सरफराज अहमद ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर अधिकारियों पर रौब जमाने व लोगो  से ठगी करने के आरोप में पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। गिरफ्तार फर्जी सीबीआई अधिकारी गोबिंदगंज थाना के राजेपुर का निवासी था ।फर्जी सीबीआई अधिकारी के पास से कई फर्जी कागजात भी बरामद किया गया था।

रेल थाना अध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद ने बताया कि टीईटी से सीबीआई अधिकारी बन रहे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ व जांच किया गया तो वह फर्जी सीबीआई अधिकारी निकला। जांच के दौरान शत्रुध्न का भंडा फुट गया. उसके बाद फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर धौंस जमा रहे शत्रुध्न को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शत्रुध्न कुमार झारखंड के जमशेदपुर जिला के पूर्वी सिंहभूमि के आदर्श नगर में रहता है. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के विसरहिया का रहने वाला है।

मोतिहारी से धरर्मेंद्र की रिपोर्ट

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने