समस्तीपुर, संविधान एवं अधिकारों की सुरक्षा को लेकर आंदोलन चलाएगी मिशन : चंद्रहास यादव

*मिशन सुरक्षा परिषद डॉक्टर अंबेडकर के सपनों को साकार करने हेतु रचनात्मक सृजनात्मक आंदोलनात्मक सामाजिक भूमिका निभाएगी - किरण देव यादव*


*संविधान एवं अधिकारों की सुरक्षा को लेकर आंदोलन चलाएगी मिशन - चंद्रहास यादव*


*शिक्षित बनो संगठित हो संघर्ष करो के नारा को किया जाएगा बुलंद - संजय मुखिया*


*सम्मेलन में मिशन के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी चुने गए किरण देव यादव*

  समस्तीपुर - मिशन सुरक्षा परिषद का राज्य सम्मेलन लक्ष्य कोचिंग सेंटर के सभागार समस्तीपुर में मिशन सुरक्षा परिषद के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय सचिव चंद्रहास यादव ने किया तथा मंच संचालन प्रदेश अध्यक्ष संजय मुखिया ने किया।

सम्मेलन में सर्वप्रथम डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि कर तथा विगत वर्षों में मिशन से जुड़े दिवंगत अंबेडकर वादियों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया।

सम्मेलन में अखिल भारतीय मिशन ट्रेड यूनियन सहित छात्र, युवा, महिला, किसान, मजदूर, अधिवक्ता, खेल, कला, व्यवसायिक, बुद्धिजीवी, संविदा कर्मी, तकनीकी, पत्रकार, लेखक कवि, आरटीआई, चिकित्सा, फुटकर विक्रेता, एससी एसटी, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक आदि 25 प्रकोष्ठ का स्थापना कर राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन किया गया।

जिसमें राष्ट्रीय मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी के पद पर किरण देव यादव को सदन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने एक स्वर में चुना, जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम अंबेडकर द्वारा मनोनयन पत्र निर्गत किया गया। तथा अंबेडकर टोपी माला प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में राज्यभर से आए ढाई सौ प्रतिनिधियों में 50 प्रतिनिधि - अंबेडकरवादियों को अंबेडकर टोपी पद माला प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

सम्मेलन में प्रदेश सर्व नेता दिलीप राज, अमित कुशवाहा, राम सकल, युगल किशोर, गुरुप्रसाद, मुरली कुमार, विनोद कुमार, ललिता देवी, रेनू देवी , वीरेंद्र सिंह , अरुण यादव, आदि ने संबोधित किया।

मिशन के नव चयनित राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी किरण देव यादव ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर, पेरियार, रामास्वामी, छत्रपति शाहूजी महाराज, ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, ललई यादव के सपनों को साकार करने हेतु मिशन के उद्देश्य लक्ष्य प्राप्ति हेतु देश की मुख्यधारा की राजनीति में महती भूमिका भागीदारी निभाने की जरूरत है तभी आम आवाम को संवैधानिक जनतांत्रिक मौलिक अधिकार मिल पाएगी। इसके लिए हाशिए पर खड़े घर में बैठे आमजनों को आगे आना व सड़कों पर उतरना होगा।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय के आलोक में नगर पंचायत स्थानीय निकाय में मिशन सुरक्षा परिषद से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता को अधिक से अधिक चुनाव लड़ने का आह्वान किया गया।

सम्मेलन में संविधान को विकृत करने, डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने, संसद भवन परिसर में सांसद द्वारा आंदोलन करने पर रोक लगाने, सरकार के कमी को उजागर करने वाली आंदोलनात्मक विरोधात्मक भाषा पर प्रतिबंध लगाने पर नींदा प्रस्ताव पारित किया गया।

सम्मेलन में मिशन सुरक्षा परिषद को मजबूत करने, विस्तार करने, राष्ट्रीय राज्य जिला प्रखंड पंचायत स्तरीय कमेटी गठन करने एवं जन सरोकारों से जुड़े सवालों को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।

सम्मेलन में दर्जनों प्रस्ताव पारित किया गया।

 सम्मेलन में अंवेदकरवादी जनवादी समाजवादी गीत प्रस्तुत किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन बिनोद कुमार ने किया।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने