घटना के कारणों का अभी पता नही चल सका है। पुलिस छानबीन में जूट गई है, इण्डियन पब्लिक स्कूल वही जगह है जहाँ हरेक छः महीने में इस तरह की घटनाएं होती रहती है इससे पहले भी परिहारा के एक दुकानदार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि ऐसे स्थानों पर पुलिस की तैनाती की जाय!
बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियों में वर्दी का खौफ कायम करते हुए एक्शन मोड में कार्रवाई करने की मांग किया है। विधायक ने कहा कि आए दिन परिहारा ओपी क्षेत्र में लगातार हत्या की घटना बढ़ती जा रही है, यहां के थानाध्यक्ष के निकम्मेपन के कारण अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है। कथित सुशासन की हालत बदतर हो गई है। वरीय अधिकारी इस पर संज्ञान लेकर लोगों के जानमाल की रक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई करें।