खबर बिहार के खगड़िया जिला से है जहाँ सहरसा - समस्तीपुर रेलखंड पर पहरजा गंगौर हाल्ट और इमली स्टेशन के बीच एक अज्ञात शव देखा गया है। इस घटना की सूचना एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार पहरजा गंगौर हाल्ट से ठीक 50 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक बलघट्टा गॉव में न्यौता पुड़ने आया था, आपको बताते चलें कि पहरजा गंगौर हाल्ट के टिकट वेंडर ने दूरभाष के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी है।
शव की शिनाख्त नही हो सकी है लेकिन स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन कर रही है फिलहाल अधिक जानकारी के लिए बने रहे बिहार समाचार न्यूज़ के साथ