खबर खगड़िया जिले से जहाँ बेला सिमरी पंचायत के पंचायत भवन में रविवार 14 अगस्त 2022 को एक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बेला सिमरी पंचायत के आम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बेला सिमरी पंचायत के मुखिया श्री अनिल कुमार उर्फ सुगन महतों की अध्यक्षता में आमसभा की बैठक आयोजीत की गई। पूर्व में पंचायत में कितना विकास हुआ, कितनी होनी चाहिए थी और क्या नहीं हुआ इसकी समीक्षा भी की गई।
आपको बताते चलें कि
मुखिया श्री अनिल कुमार बिहार समाचार के पत्रकार सुमन कुमार झा से बातचीत करते हुए कहा कि इस पंचायत की तमाम तरह की समस्याएं अब हमारी समस्या है, इसे दूर करने के लिए हम रात-दिन एक कर देंगे। पंचायत के सभी कार्यों को विकास कि गति देने में उनका भरपूर योगदान रहेगा। जिसमे सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीणों का सहयोग अनिवार्य है। पंचायत में किसी प्रकार की समस्या चाहे वह विकास की हो अथवा अन्य समस्या हो इसकी जानकारी आप लिखित यह टेलीफोन के माध्यम से मुझे तुरंत दें, हम यथासंभव प्रयास करेंगे कि उक्त समस्या का निष्पादन सीघ्र-अति सीघ्र ही जाए। हम यह भी कोशिश कोशिश करेंगे की शीघ्र ही पंचायत भवन में पंचायत के सारे कार्यों का निष्पादन हो। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। आपलोगों को अब अपनी-अपनी समस्या के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
👉बिहार समाचार से सुमन कुमार झा की रिपोर्ट👈👈
मुखिया श्री अनिल कुमार ने कहा कि, जिनके भी वार्ड में विकास से संबंधित कोई काम करवाना हो या विकास में बाधक कोई समस्या हो, वह अपने वार्ड सदस्य से मीलकर बात करें और समस्या व समाधान की लिखित जानकारी पंचायत की सभा में दें। राशन कार्ड, आवास योजना, वृद्धा पेंशन, शौचालय, नल जल योजना, टूटी हुई सड़क इत्यादि से संबंधित कोई समस्या है इसके लिए आपूर्ति पदाधिकारी पंचायत में पहुंचेंगे और सभी समस्याओं को सुनकर उसे सही करने का प्रयास करेंगे।
आम सभा में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे। आम सभा में पहुंचे कुछ लोगों ने अपने अपनी समस्याओं को भी सभा के समक्ष रखा।