बेला सिमरी: श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर छह दिवसीय मेला का किया गया भव्य आयोजन

खगड़िय: खगड़िया जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत बेला सिमरी पंचायत के श्री श्री 108 सार्वजनिक श्री राधा कृष्ण मंदिर ब्रह्मपुरी टोला में श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर छह दिवसीय मेला का भव्य आयोजन किया गया । इस मेले में आकर्षक का केंद्र बना टावर झूला, नौका झूला एवं सभी प्रकार के दुकाने सजी हुई थी।मेला अध्यक्ष - श्री मदन सिंह ने बताएं कि यह मेला विगत 3 वर्षों से मेला का लगातार आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भव्य मेला का आयोजन किया गया और आगे भी ग्रामीणों के सहयोग से लगातार भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा । 
आपको बताते चले कि

   यह मेला पश्चिम में तेघड़ा दक्षिण में बलिया और उत्तर में हसनपुर एवं पूरब में खगड़िया के बीच का यह इकलौता मेला है। यह मिला दिनांक ~19-08-2022 से लेकर 24-08-2022 तक छह दिनों का मेला का भव्य आयोजन हुआ। 
इस मेला में अशोक म्यूजिकल ग्रुप पटना के द्वारा भक्तिमय जागरण एवं झाँकी का प्रोग्राम भी दिखाया गया। इस छह दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला में युवा कार्यकर्ता का शांति बहाल में भरपूर सहयोग रहा। मौके पर मौजूद मेला अध्यक्ष ~ श्री मदन सिंह , सचिव ~मंगल झा< कोषाध्यक्ष ~ देवेंद्र झा, एवं सदस्यगण ~ केशव झा, मनोहर झा, शिवेंद्र कुमार झा, अमरेंद्र झा, अनिल झा, अभय शंकर झा उर्फ बम बम झा, अंकित झा, पप्पू सिंह, सुमन सरकार,  कन्हैया झा, शिवम सिंह, सर्वेश सिंह, अंकुर पटेल, अविनाश पासवान, एवं समस्त ग्रामीण।



Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने