*सामाजिक न्याय के साथ समाज का सर्वांगीण विकास करेंगे - रंजू कुमारी*
*सच्चे अर्थों में संघर्षशील समर्पित स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को जिताने की जरूरत - किरण देव यादव*
*अलौली* अलौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद चेयरमैन पद हेतु पूर्व सरपंच रंजू कुमारी 19 सितंबर को 11:00 बजे दिन में नामांकन दाखिल करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी बिहार प्रदेश सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने दिया।
श्री यादव ने कहा कि अलौली पंचायत में आम जनता के स्नेह सलाह समर्थन सहयोग मार्गदर्शन आशीर्वाद रुझान के आधार पर मुख्य पार्षद चेयरमैन पद हेतु उम्मीदवारी देने का निर्णय लिया। श्री यादव ने कहा कि श्रीमती रंजू कुमारी विगत सत्र में सरपंच पद पर उल्लेखनीय उत्कृष्ट उम्दा कार्य प्रदर्शन किए, दूध का दूध पानी का पानी, पारदर्शी, एवं त्वरित न्याय देने का कार्य किये, जिससे पटना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में श्रीमती रंजू कुमारी को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया तथा अलौली को आदर्श ग्राम कचहरी घोषित किया गया। पूरे बिहार में सामाजिक न्याय एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने पर अलौली का नाम रोशन किये।
श्री यादव ने कहा कि विगत कार्यकाल में सरपंच रंजू कुमारी के नेतृत्व में समाज में आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सामाजिक समरसता समता स्थापित हुआ।
श्री यादव ने कहा कि अलौली आजादी के 75 वर्ष बाद भी बुनियादी मूलभूत सुविधा स्वच्छता शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा सौंदर्यीकरण सफाई सड़क नाला पूलिया शुद्ध पेयजल नियमित बिजली जल निकासी पार्क स्टेडियम रैक पॉइंट लघु कुटीर उद्योग रोजगार आदि का घोर अभाव रहने के कारण अत्यंत पिछड़ा है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बनने से सर्वांगीण विकास का एक नया अध्याय की शुरुआत होगी, जिस क्रम में एक बेहतर नेतृत्व प्रतिनिधि ही बेहतर विकसित समाज का निर्माण कर सकेगा । इसके लिए सरजमीन से जुड़े सच्चे अर्थों में संघर्षशील समर्पित समाजसेवी रंजू कुमारी को मुख्य पार्षद पद पर समर्थन देने की आम जनता से अपील किया।
अलौली चेयरमैन प्रत्याशी रंजू कुमारी ने कहा कि "काम किया है काम करेंगे, सब को सम्मान दिया है सम्मान करेंगे, सामाजिक न्याय के साथ समाज का सर्वांगीण विकास करेंगे" नारों के साथ जनता मालिक से अपार बहुमत से जिताने का अपील किया।