*सम्मेलन की तैयारी के मद्देनजर किया गया प्रखंड कन्वेंशन*
*सरपंच पर किया गया झूठा मुकदमा की किया गया घोर निंदा, वापस लेने की किया गया मांग अन्यथा सरपंच संघ करेगा आंदोलन*
*अलौली खगड़िया- बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ अलौली का प्रखंड कन्वेंशन का आयोजन अलौली ग्राम कचहरी के न्याय सभागार में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार ने किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 6 नवंबर 2022 को मधुरानी विवाह भवन हरदाश्चक परमानंदपुर खगरिया में जिला सम्मेलन होगी तथा 11 नवंबर 2022 को प्रदेश महासम्मेलन बापू पटना में होगी जिसकी तैयारी जोरों पर किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने सभी पंच सरपंचों को तन मन धन से सहभागिता देने एवं अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया। श्री यादव ने कहा कि पंच सरपंचों के सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार तथा एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने , ग्राम कचहरी को सुविधा संपन्न करने के सवाल को लेकर पंच सरपंचों का महासम्मेलन ग्राम कचहरी के भविष्य हेतु मील का पत्थर साबित होगा।
जिला अध्यक्ष श्री यादव ने प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार पर एक प्रतिवादी द्वारा रंगदारी मांगने संबंधित झूठा मुकदमा अलौली थाना में किए जाने की घोर निंदा किया । तथा पुलिस अधीक्षक से जांच उपरांत कन्वेंशन में झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग किया अन्यथा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
कन्वेंशन में सरपंच शंकर राम सुनील यादव रंजीत पासवान आशुतोष कुमार दिलीप यादव रंजीत केसरी मनोज साहनी प्रमोद यादव शशिकांत पासवान सिद्धार्थ कुमार कृष्ण कुमार उमाकांत रजक आमोद यादव मोहम्मद सिराजुद्दीन सुरेंद्र पटेल नीरज सिंह तथा पंच अशर्फी मुखिया अनिल मुखिया शिवशंकर महतों आदि ने भाग लिया।