*वैज्ञानिक एवं तकनीकी तरीके से खेती करने का किसानों से किया अपील*
*किसानों को हर संभव सहयोग करने को प्रयासरत है कृषि विभाग - शैलेष कुमार*
*अलौली खगड़िया*, आत्मा के बैनर तले रब्बी फसल महा अभियान के तहत कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम ई किसान भवन अलौली में हुआ।
कार्यक्रम को विधिवत उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी शैलेष कुमार , जिला पार्षद सतनारायण पासवान, प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, प्रबुद्ध किसान हरिनंदन यादव, जवाहर यादव, मनोहर यादव, आत्मा के जिला समन्यक , कृषि वैज्ञानिक एनके सिंह, कोऑर्डिनेटर, श्याम नंदन, भारत भूषण, बच्चन, पंकज, रंजीत, मोती राम, कृषि सलाहकार पंकज कुमार, सुधांशु, रंजीत, मनोज , संजीत , आजाद, जयराम एवं अन्य सहित सैकड़ों किसान भाग लिया।
कार्यक्रम में पढ़ाई का वितरण किया गया तथा किसानों से ऑनलाइन के माध्यम से तेलहन दलहन मक्का गेहूं का बीज लेने का अपील किया गया। तथा पराली खेत में नहीं जलाने, रसायनिक खाद का कम प्रयोग करने, हर्बल प्राकृतिक खाद का उपयोग करने, जैविक खाद निर्माण करने, मिट्टी जांच करने, बीज, खाद, सिंचाई, कीटनाशक, कटाई बुनाई जुताई , फसल तैयार करने, पैक्स के माध्यम से बिक्री करने आदि विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया। किसानों के जिज्ञासा समाधान किया गया।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीदारी समय पर पैक्स द्वारा करने, फसल क्षतिपूर्ति देने, किसानों का सम्मान पेंशन राशि देने, खाद बीज की कालाबाजारी पर नियंत्रण करने, नकली खाद पर रोक लगाने, किसानों को कृषि यंत्र देने, कृषि लोन देने, आदि मांगों पर प्रकाश डालें। तथा खगड़िया जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित नहीं करने पर प्रशासन सरकार को कोसा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएओ शंकर राम ने किया वहीं मंच संचालन कृषि समन्वयक आलोक कुमार सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किया।