जानकारी के मुताबिक आज खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सलारपुर गांव के केले एक खेत में जमीन के नीचे से एक युवक की लाश मिली। इस घटना से लोगों में खौफ का माहौल बन गया।
आपको बता दें कि केले के खेत में एक मजदूर काम कर रहे थे जब उसने मिट्टी को खोदना शुरू किया तो उसमे एक व्यक्ति की लाश मिली, उन्होंने इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस व एसपी अमितेश कुमार की मौजूदगी में घटनास्थल से जमीन के नीचे दबी लाश को बाहर निकाला गया।
पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला के सदर अस्पताल भेज दिया। बताते चलें कि लाश की पहचान 25 अक्टूबर 2022 से लापता गांव कुलहाड़िया निवासी मो. मेकाइल के पुत्र बिट्टू के रूप में की गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही हैं, हालांकि युवक को किस कारण मारकर केले के खेत में जमीन के नीचे दफनाकर छुपा दिया गया और किसने मारा अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन पुलिस की ओर से जांच जारी है।