*अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ ने घटना की किया घोर निंदा, चिन्हित कर अपराधी पर जल्द हो कार्रवाई - किरण देव यादव*
*खगड़िया*, अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संरक्षक संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने रोसड़ा के आपकी आवाज चैनल के अनुमंडल स्तरीय पत्रकार सचिन झा पर अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल छीनने की नियत से की गई जानलेवा हमला की घोर निंदा किया। तथा पुलिस प्रशासन से अपराधियों को चिन्हित कर जल्द कानूनी कार्रवाई करने, गिरफ्तार करने, पत्रकार सचिन झा को सुरक्षा प्रदान करने एवं समुचित इलाज कराने की व्यवस्था करने की मांग किया है। श्री यादव ने कहा कि पत्रकारों पर बढ़ रहे हमला हत्या धमकी संकट के समय सभी पत्रकार को एकजुट होकर घटना को प्रतिकार, प्रतिरोध व प्रतिवाद करने की जरूरत है।