*मान्यवर कांशीराम के 16 वीं परिनिर्वाण दिवस मनाया गया*
*खगड़िया*, फरकिया मिशन एवं मिशन सुरक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में एमएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम अंबेडकर के राष्ट्रीय आह्वान पर बहुजन क्रांति के पुरोधा बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम का 16 वीं परिनिर्वाण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर इनके प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा कोटि-कोटि नमन ग्राम कचहरी के न्याय सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में बहुजन नायक अमर रहे, बहुजन क्रांति जिंदाबाद, बहुजन एकता जिंदाबाद, बोल पचासी जय मूलनिवासी, बहुजनों को आरक्षण देना होगा, आदि नारे लगाए गए।
मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय सचिव किरण देव यादव ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि मान्यवर कांशीराम सच्चे अर्थों में बहुजन क्रांति के पुरोधा अग्रदूत बहुजन नायक थे, जिन्होंने बहुजनों को एक सूत्र में बांधकर शिक्षित संगठित एवं संघर्ष करने , आरक्षण तथा सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई तेज करने का मूल मंत्र दिये।
माननीय काशीराम का कथन एवं मिशन था कि राजनीति सफलता का कुंजी है, इसलिए सत्ता पाने के लिए जन आंदोलन की जरूरत होती है, उस जन आंदोलन को वोटों में परिवर्तित करना, फिर वोटों को सीटों में बदलना, सीटों को राज्य सत्ता में फिर केंद्र सत्ता में परिवर्तित करना ही हमारे लिए मिशन है।
श्री यादव ने कहा कि वह महान समाज सुधारक, राजनीतिज्ञ, दूरदर्शी थे।
उन्होंने अंधविश्वास कर्मकांड पाखंडवाद मनुवाद वर्णबाद संप्रदायवाद के खिलाफ आवाज बुलंद किए।
कार्यक्रम में मिशन सुरक्षा परिषद के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रहास यादव ने कहा कि वर्तमान आरक्षण संकट के सवाल को लेकर बहुजन संगठित आंदोलन को तेज करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में विश्व मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष महेश्वर यादव, महासचिव बृजनंदन सिंह, फरकिया मिशन के उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, नरेश सिंह, विनोद राम, दिनेश शाह, पंकज यादव, ललिता देवी, संजय मुखिया, अमित कुशवाहा, गुरुप्रसाद, ज्ञानी पासवान, विजय यादव, अनिल यादव आदि ने भाग लिये।