हरलाखी:-प्रखंड क्षेत्र के श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति जिरौल गांव द्वारा नवरात्र के पावन पर्व पर एक विशाल भंडारे का आयोजन बुधवार को जिरौलवाली दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमें पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में इस विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे, महिलाएं व पुरुष पहुंचकर नवरात्रि का प्रसाद ग्रहण किए, वहीं देर शाम तक इस विशाल भंडारे में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी रहा, जहां लोगों ने मां दुर्गा के भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने घरों को रवाना हुए। प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन जिरौल दुर्गा मंदिर परिसर में किया जाता है, जिसमें दुर्गा पूजा समिति तथा संभ्रांत लोगों के सहयोग से इस तरह का सफल आयोजन होता है। वही इस विशाल भंडारे को लेकर युवाओं में काफी जोश रहता है तो देर रात तक पूजा समिति के संचालक श्री टी एन झा एवं युवा भंडारे का कुशल संचालन भी करते हैं।
हरलाखी से दीपक अकेला बिंदास की रिपोर्ट,,