परबत्ता : जिले के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत परबत्ता विधायक डॉ० संजीव कुमार ने बोलता खगड़िया के चीफ एडिटर रविकांत चौरसिया को अपने आवास बुलाकर पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दी, साथ ही अपने बॉडीगार्ड के साथ मिलकर पत्रकार के साथ बेरहमी से मारपीट की, बेकवर्ड-फॉरवर्ड की बात कही, भद्दी-भद्दी गालियां दी और उनका वीडियो भी बनाया, यहाँ तक उन्होंने उस मारपीट की वीडियो को सोसल मीडिया पर वायरल करने की बात कही।
यह मारपीट का मुद्दा और जानलेवा हमला, बोलता खगड़िया के पत्रकार रविकांत चौरासिया के द्वारा परबत्ता विधायक डॉ० संजीव कुमार के खिलाफ खबर चलाने को लेकर है। विधायक डॉ० संजीव कुमार ने पत्रकार रविकांत चौरासिया को धमकाते हुए कहा कि अगर आगे हमारे खिलाफ कोई भी पोस्ट या वीडियो चलाया तो जान से मार डालेंगे।
पत्रकार रविकांत चौरासिया ने एक वीडियो जारी कर कहा कि, मुझे परबत्ता विधायक डॉ० संजीव कुमार के द्वारा फोनकर, अपने आवास पर साक्षात्कार हेतु बुलाया गया और कैमरामैन को बाहर बैठने को बोला गया, उसके बाद परबत्ता विधायक डॉ० संजीव कुमार ने अपने कमरे चहारदीवारी के भीतर मेरे कनपटी पर पिस्टल तानकर कहा कि नीची जाति का होकर पत्रकारिता करता है, हमारे खिलाफ खबर पोस्ट करता है, अभी का अभी मार देंगे, फिर बाहर बॉडीगार्ड को बुलाकर, दोनो मिलकर मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की।
पत्रकार समाज का आईना होता है, देश का स्तम्भ होता है, लेकिन जिसके ऊपर विधि, व्यवस्था और विधायिका को संभालने की जिम्मेदारी हो उसी के द्वारा ऐसा कुकृत्य किया जाय तो समझिये की तानाशाह का बोलवाला है, समाज गर्त में जाने वाला है।