मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक के घरों तक पाइप से जल आपूर्ति करने की सरकार की कल्याणकारी योजना थी । जिस योजना के तहत पाइप बिछाने का काम शुरू किया गया लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद यह योजना आज भी धरातल पर नहीं उतर सकी हैं । बलिया प्रखंड क्षेत्र के आसपास के गांवों में इस योजनाओं का बुरा हाल हैं ।
इसी को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के सांसद राकेश सिन्हा से जांच की गुहार पत्र के माध्यम से लगाया हैं । भाजयुमों अध्यक्ष श्याम सुन्दर कुमार ने पत्र के माध्यम से कहा हैं कि इस संबंध में कई बार नल जल योजना से संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया हैं लेकिन कोई असर नहीं होने के कारण राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा जी को पत्र लिखकर अवगत कराना पड़ा ।
वही श्याम सुन्दर ने बताया कि कई पंचायतों में जमीन दाताओं को वर्षों बीतने के बाद भी मासिक वेतन नहीं उपलब्ध कराया गया हैं जिससे जमीन दाताओं में काफ़ी नाराजगी है । श्याम सुन्दर ने कहा कि अब राज्यसभा सांसद से क्षेत्रवासियों को काफ़ी उम्मीद है जल्दी समाधान किया जाएगा ।
![]() |
Walk in interview |