फोटो-: तालाबंद अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक
बासोपट्टी
थाना क्षेत्र के मेहतरपट्टी गांव स्थित पूर्णाहि चौक पर एक फर्जी क्लिनिक में ईलाज के दौरान महिला की मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं महिला की मौत के बाद संचालक फरार हो गए है. मृतिका की पहचान स्थानीय आमाटोल निवासी इंद्रजीत मंडल की करीब 32 वर्षीय पत्नी समतोलिया देवी के रूप में बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका की पति प्रदेश में मजदूरी करते है. इधर कई दिनों से मृतिका को बुखार लग रहा था. इसी क्रम में मंगलवार की शाम तेज बुखार आने पर महिला की सास व ससुर ने ईलाज के लिए पूर्णाहि चौक स्थित स्वास्थ्य सेवा सदन नाम के क्लिनिक में भर्ती कराया. महिला की सास ललिता देवी ने बताया कि क्लिनिक के डॉ अरुण कुमार भारती से हमने बार-बार बोला कि आपसे ठीक नही होगा तो हम आगे ले जाते है. लेकिन उन्होंने ठीक करने का दावा करते हुए बुखार से तड़प रहे मेरे बहु को पांच बोतल पानी चढ़ा दिया.
![]() |
फोटो-: रोते बिलखते मृतिका की परिजन |
पानी चढ़ाने के बाद उन्होंने आगे ले जाने को कहा. और टेम्पू बुलाकर मेरे बहु को टेम्पू में सुलाकर जल्दी जाने को कहा. जब हम पैसा लेने के लिए घर आई तो घर लोगों ने बताया कि आपका बहु तो मर चुकी है. डॉ ने झूठ बोलकर आपके बहु को टेम्पू में सुलाकर आगे ले जाने को कहा होगा. वहीं जब आक्रोशित ग्रामीण उक्त क्लिनिक पर पहुंचा तबतक संचालक क्लिनिक को बंद कर फरार हो गया था. मृतिका की एक 12 वर्षीय पुत्र व दो छोटे छोटे पुत्री है. घटना से आहत परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो रहा है. वहीं ग्रामीणों में क्लिनिक संचालक के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया है.