बेनीपट्टी - प्रखंड क्षेत्र के सलहा पंचायत में ख्सठम योजना के तहत पीसीसी सड़क निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। वार्ड नं 06 मिश्री लाल ठाकुर के घर से लेकर जागो साह के घर तक पीसीसी ढलाई कार्य जारी है। मुखिया रिझन ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण सड़क को प्राथमिकता देते हुए सर्वप्रथम पीसीसी ढलाई कार्य किया जा रहा है।
बरसात में ग्रामीण सड़क आवागमनविहीन बन जाता था। जिस कारण ग्रामीणों के अलावे अन्य लोग भी गांव में प्रवेश करने में कतराते थे। पूर्व मुखिया पति शिवन यादव वार्ड सदस्य खेलन यादव ,रमन झा ,कुशेश्वर यादव,मनोज यादव,मिश्रीलाल ठाकुर, फ़ुलगेंन ठाकुर एवं अन्य ग्रामीण वार्ड में योजना को सफलीभूत बनाने में लगे हुए हैं।
बेनीपट्टी से संवादाताआ
दीपक कुमार की रिपोर्ट