छपरा के सारण में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है। 5 लोगों की मंगलवार देर रात हुई थी। 15 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मशरख और इसुआपुर इलाके में देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी। जिसे 50 से ज्यादा लोगों ने पिया था। 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।
परिजनों का कहना है कि सभी लोग एक साथ शराब पीने के कारण बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल लाया गयास लेकिन अस्पताल में भी उचित इलाज नहीं हुआ। लगातार बढ़ रहे मौत के मामलों को देखते हुए प्रशासन इलाकों में स्वास्थ विभाग की टीम भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मशरख और इसुआपुर इलाके में देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी। जिसे 50 से ज्यादा लोगों ने पिया था। 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी ने 20-20 रुपए में देसी शराब के पाउच खरीदकर पीए थे।
सभी लोग 1 किलोमीटर के दायरे में आसपास रहते हैं। डोयला इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब बनती और बिकती है।