छपरा में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है। 71 के पार पहुंच चुका है जहरीली शराब के कारण अभी तक 21 आदमी के आँखों की रौशनी जा चुकी है। यह मामला सिवान तक पहुंच चुका है। सिवान में जहरीली शराब से अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बेगूसराय में 1 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस मामले में अब तक 123 लोगों के हिरासत में लिए जाने की खबर हैं। वहीं कई शवों का पोस्टमार्टम भी कराया जा चुका है। अब इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई है।
पूर्णरूपेण शराबबंदी का हवाला देने वाले सरकार पूर्ण रूप से शराबी और शराब तस्करों पर पाबंदी नहीं लगा सकी है। शराबबंदी पर सरकार की नीति कुछ हद तक फेल दिख रही हैं।
मशरक थाना क्षेत्र से मशरक तख्त, यदू मोड़, पचखंडा, बहरौली बेनछपरा घोघियां, गंगौली, गोपालवाड़ी, हनुमानगंज तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला और महुली के साथ अमनौर और मढौरा में लोगों की जहरीली शराब पीने से मौतें हुई हैं। कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई हैं, जो अस्पतालों में इलाजरत हैं।