खगड़िया: शिक्षक संघ बिहार के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह जेल से हुए रिहा, इस खबर को सुनते ही उनके समर्थको में उत्साह की लहर दौड़ गई है। साथ हीं जिले के सभी शिक्षकों ने शिक्षकनेता मनीष कुमार की रिहाई पर खुशी जाहिर की है।
आपको बतातें चलें कि दुर्गा पूजा के ठीक बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान सन्हौली दुर्गा मंदिर के समर्थक और खगड़िया पुलिस के बीच हुये नोक झोंक में, खगड़िया जिला पुलिस के द्वारा, सन्हौली दुर्गा मंदिर के समर्थको के साथ बेहरहमी से की गई मारपीट का शिक्षकनेता मनीष कुमार सिंह, खगड़िया राजेन्द्र चौक पर शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे उसी दौरान खगड़िया जिला पुलिस ने शिक्षकनेता मनीष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।इस बीच नगर निकाय का चुनाव भी आ गया, उन्होंने आपके साथी ज्योतिष मिश्रा के धर्मपत्नी अर्चना कुमारी को खगड़िया जिला नगर सभापति (चेयरमेन) के लिए मैदान में उतारा था। लेकिन चुनाव कुछ दिन पहले भी टल गया था और उनकी गिरफ्तारी भी हो गई, लेकिन अब चुनाव के ठीक पहले उनकी रिहाई से अर्चना कुमारी सभापति प्रत्याशी के समर्थकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।
खगड़िया: शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह जेल से हुए रिहा, समर्थकों में उत्साह की लहर
bySuman kumar jha
-
0