खगड़िया : नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में जिले के खगड़िया व गोगरी नगर परिषद एवं परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र में वोटिंग खत्म होने के बाद अब सभी को चुनाव परिणाम का इंतजार है. मंगलवार यानी कि 20 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इस बीच चुनाव परिणाम को लेकर सोमवार को दिन भर कयासों का बाजार गर्म रहा. वोटों की गिनती से पहले आज की रात प्रत्याशियों और उसके समर्थक के लिए बेकरारी की रात साबित हो सकता है. जाहिर है कि यह रात चुनाव को लेकर उम्मीद लगाए हर प्रत्याशी के लिए भारी होने वाली है.
खगड़िया व गोगरी नगर परिषद एवं परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार को संपन्न हुए मतदान के बाद मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद पद के कुल 800 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है. बात यदि खगड़िया नगर परिषद की करें तो यहां के 38 वार्डों में वार्ड पार्षद के लिए 272 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि मुख्य पार्षद पद के लिए 28 एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए 11 उम्मीदवार अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस क्षेत्र में अन्य पदों सहित मुख्य पार्षद को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और चर्चाओं पर यदि गौर करें तो मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी अर्चना कुमारी, रूपाली देवी एवं आरती देवी के बीच जबरदस्त टक्कर है और इनमें से किसी के भी सिर जीत का सेहरा बंध सकता है. हलांकि कई अन्य उम्मीदवारों ने भी हवा का रूख बदलने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी और उनकी मेहनत कितना रंग लाता है, इसके लिए कल तक का इंतजार करना होगा.